अयोध्या एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को लेकर पहुंचेगा ये प्लेन, जानें इसकी ताकत

29 Dec 2023

राम की नगरी अयोध्या में इन दिनों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

कल यानी 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं. यहां पीएम मोदी अयोध्यावासियों को कई सौगात देंगे. 

फैजाबाद में मौजूद अवध यूनिवर्सिटी के पास बने रनवे को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तब्दील करा गया है. 

पीएम मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के बोइंग 737 एनजी एयरक्राफ्ट से लैंड करेंगे. 

इस विमान को एयर हेडक्वार्ट्रर्स कम्यूनिकेशन स्क्वॉड्रन (AHQCS) ऑपरेट करता है. इस विमान की सभी उड़ानें नई दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन से होती हैं. AHQCS को प्यार से पेगासस बुलाते हैं.

पीएम मोदी जिस विमान से अयोध्या जा रहे हैं, उसका काम वीवीआईपी मूवमेंट, स्पेशल एयर मिशन और एयरलिफ्ट के लिए इस्तेमाल होता है. 

इस विमान का कॉकपिट ग्लास का होता है, यानी इसमें बैठे दोनों पायलटों को काफी बड़े इलाके का स्पष्ट नजारा मिलता है. इस विमान में आमतौर पर 220 लोग बैठ सकते हैं.

138.2 फीट लंबे इस विमान की ऊंचाई 41.2 फीट होती है. केबिन की ऊंचाई 2.20 मीटर होती है. इस विमान में एक बार में करीब 30 हजार लीटर फ्यूल आता है. 

टेकऑफ के लिए इसे तीन किलोमीटर का रनवे चाहिए होता है. यह विमान अधिकतम 871 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. 

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.