26 Jan 2024
Credit: PTI
देश की राजधानी नई दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Credit: PTI
इस समारोह में मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रहे. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच कर्तव्य पथ पर लोगों में गणतंत्र दिवस परेड को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया.
Credit: PTI
कर्तव्य पथ पर वायुसेना का फ्लाई पास्ट भी देखने को मिला. जमीन में हजारों फीट की ऊंचाई पर स्वदेशी निर्मित तेजस के बाद राफेल ने उड़ान भरी.
Credit: ANI
वायुसेना के बेड़े में 29 लड़ाकू विमान, सात परिवहन विमान, 9 हेलीकॉप्टर और एक हेरिटेज विमान फ्लाई पास्ट में शामिल हुए.
Credit: ANI
पहली बार स्वदेश निर्मित तेजस विमान ने चार विमानों के समूह में उड़ान भरी.
Credit: ANI
मिग 29, अपाचे, प्रचंड, डकोटा, राफेल, आईएल 38, सुखोई 30, तेजस, 6 जगुआर अमृत फार्मेशन, 3 सुखोई त्रिशूल व 1 राफेल वर्टिकल चार्ली फार्मेशन ने आसमान में करतब दिखाए.
Credit: ANI