जब चाहे खत्म कर दे आधी दुनिया!इस देश के पास है सबसे ज्यादा परमाणु हथियार!

21 Nov 2024

Credit: AP

Russia के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने यूक्रेन, नाटो और अमेरिका को खुली चुनौती दी है.

Credit: AP

अगर रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइलों या हथियारों का इस्तेमाल किया तो वे परमाणु जंग छेड़ देंगे. जिसकी वजह से तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है.

Credit: AP

दुनिया में 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं. ये हैं- अमेरिका, रूस, इंग्लैंड, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल. रूस के पास परमाणु हथियारों का सबसे बड़ा जखीरा है. 

Credit: AP

कुल 12,121 परमाणु हथियार बनाए गए हैं. इनमें से 9585 मिलिट्री ग्रेड के हथियार हैं. 3904 हथियारों को मिसाइलों और विमानों में तैनात रखा गया है.

Credit: AP

रूस के पास 4380, अमेरिका के पास 3708, चीन के पास 500, फ्रांस के पास 290, इंग्लैंड के पास 225, भारत के पास 172, पाकिस्तान के पास 170, इजरायल के पास 90 और उत्तर कोरिया के पास 50 हैं.

Credit: AP

रूस ने अपने 4380 परमाणु हथियारों में से 1710 हथियारों को मिसाइलों, फाइटर जेट्स और बमवर्षकों में तैनात रखा है.

Credit: AP

रूस के खतरनाक न्यूक्लियर हथियार भयानक तबाही मचा सकते हैं.

Credit: AP