पुतिन के घर की डिटेल्स हुई लीक! तैनात किए गए Pantsir-S1

26 July 2024

यूक्रेन का हैकर ग्रुप साइबर रेसिसटेंस ने रूस के हथियारों की पोजिशन, राष्ट्रपति के घर आदि की डिटेल लीक कर दी है. इसे नाम दिया है Russian Leaks.

इसके मुताबिक, पुतिन के वालदाई लेक के पास स्थित मकान से 3.7 किलोमीटर दूर Pantsir-S1 एयर डिफेंस सिस्टम लगाया गया है. ताकि यूक्रेन से आने वाले किसी भी हवाई हमले का करारा जवाब दिया जा सके.

पंतसिर-एस1 (Pantsir-S1) एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल रूस अपने बेहद संवेदनशील इमारतों, महत्वपूर्ण संस्थानों, राष्ट्रीय मूल्य की जगहों और व्यक्तियों की हिफाजत के लिए करता है.

पंतसिर एक खास तरह का एयर डिफेंस सिस्टम है, जो किसी भी तरह के हवाई हमले को बर्बाद कर सकता है.  इसका असली नाम SA-22 Greyhound है.

यह एक सेल्फ प्रोपेल्ड, मीडियम रेंज सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है. साथ ही इसका इस्तेमाल एंटी-एयरक्राफ्ट आर्टिलरी सिस्टम के तौर पर भी कर सकते हैं. 

साल 2012 से अब तक रूस इसका इस्तेमाल करता आ रहा है. सीरिया, यूक्रेन, लीबिया की जंगों में इस्तेमाल हो चुकी है.

इसे तीन लोग मिलकर चला सकते हैं. इसमें 5 तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये 4-6 सेकेंड में ही दुश्मन टारगेट को पहचान कर उसकी तरफ मिसाइल दाग देता है.