10 Sep 2024
यूक्रेन के आग उगलने वाले ड्रोन Dragon Breath से परेशान रूस ने अपने यहां भी इसी ड्रोन की टेस्टिंग शुरू कर दी है.
अब वो भी इसी तरह का हमला यूक्रेन पर करेगा. ताकि 2400 डिग्री सेल्सियस का गर्म लोहा जब आसमान से बरसे तो यूक्रेनी टारगेट्स पिघल जाएं. जल कर खाक हो जाएं.
रूस इस समय यूक्रेन के Dragon Breath ड्रोन यानी आग उगलने वाले FPV से बहुत परेशान है. काफी नुकसान झेलने के बाद रूस ने अपने ड्रोन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. X हैंडर पर इसका वीडियो भी है.
रूस एक अनजान जगह पर इस ड्रोन की टेस्टिंग कर रहा है. जहां पर आग उगलते हुए ड्रोन को उड़ते हुए देखा जा सकता है. ये ड्रोन आसमान में उड़ते हुए गर्म पिघला हुआ लोहा गिराता है.
इसका तापमान 2400 डिग्री सेल्सियस होता है. इस तापमान में मजबूत कवच वाला टैंक भी पिघल जाए तो इंसान और उसके छोटे-मोटे हथियार क्या ही कर लेंगे.
इस ड्रोन में जो चीज जलाकर नीचे गिराई जाती है, वो आयरन ऑक्साइड और एल्यूमिनियम पाउडर का मिश्रण होती है.