13 July 2024
रूस का सबसे आधुनिक, 6th Generation का स्टेल्थ ड्रोन S-70 Okhotnik-B की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है.
इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है. इसे सुखोई और रूसी एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन मिग ने मिलकर बनाया है.
मानवरहित हमलावर ड्रोन्स की दुनिया में यह एक नया कदम है. यह एक हैवी कॉम्बैट ड्रोन है.
इसमें लंबी दूरी के हथियार लगाकर दुश्मन के एयर डिफेंस को खत्म किया जा सकता है.
इस ड्रोन में मिकोयान स्कैट ड्रोन और Su-57 फाइटर जेट की तकनीकों का मिश्रण है.
इसकी अधिकतम गति 1000 किमी/घंटा है. यह एक बार में 6000 किमी तक जा सकता है.