12 Dec 2024
बेलारूस की सरकार ने फैसला लिया है कि उनके देश में अगले साल मध्य तक रूस की नई ओरेश्निक बैलिस्टिक मिसाइल की तैनाती हो जाए.
Credit: Credit name
अगर ऐसा होता है तो पूरा का पूरा यूरोप और नाटो बेस रूस के निशाने पर होंगे, वो भी कुछ ही मिनट की दूरी पर. रूस की इस खतरनाक मिसाइल की रेंज में आ जाएगा.
Credit: Credit name
ओरेश्निक मिसाइल की रेंज है 5500 किलोमीटर. यह एक सेकेंड में तीन किलोमीटर की स्पीड से चलती है. इसमें ऐसे हथियार लगाए जाते हैं जो 4000 डिग्री सेल्सियस का तापमान पैदा करते हैं.
Credit: Credit name
इसमें मल्टीपल इंडेपेंडेटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल्स (MIRV) सिस्टम है. यानी एक साथ कई टारगेट पर हमला कर सकती है.
Credit: Credit name
इसमें एकसाथ 6 से 8 हथियार लगा सकते हैं. यानी यह एक बार इतने टारगेट्स पर हमला कर सकती है. इस मिसाइल में दोनों तरह के हथियार यानी पारंपरिक और न्यूक्लियर लगाए जा सकते हैं.
Credit: Credit name
यह हवा में टारगेट की तरफ बढ़ते समय दिशा और एंगल बदल सकती है, ताकि दुश्मन का एयर डिफेंस सिस्टम इसे रोक न पाए.
Credit: Credit name