04 June 2024
Credit: Twitter
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का साइबेरिया के अल्ताई माउंटेन पर एक मकान था, जो अब जल गया है. आग कैसे लगी ये बात रहस्य है.
Credit: Credit Reuters
सबसे पहले मकान के जलने की खबर ब्लॉगर Amyr Aitashev ने दी थी. आरोप यूक्रेन पर लगाया जा रहा है. क्योंकि रूस ने यूक्रेन में भारी तबाही मचा रखी है.
Credit: Credit Twitter
कहते हैं कि इस मकान में भी छिपने की गुप्त जगह है. यहां पर पुतिन मेडिसिनल बाथ लेते थे. इस पूरे कैंपस को आधिकारिक तौर पर Gazprom का स्वामित्व है.
Credit: Credit Twitter
कहते हैं कि इस मकान में भी छिपने की गुप्त जगह है. यहां पये जगह बेहद सुरक्षित है. यहां पर कोई आम रूसी नागरिक नहीं जा सकता. इसके चारों तरफ भारी सुरक्षा रहती है. इसके बावजूद पुतिन के मकान में आग लगना किसी के समझ में नहीं आ रहा है. र पुतिन मेडिसिनल बाथ लेते थे. इस पूरे कैंपस को आधिकारिक तौर पर Gazprom का स्वामित्व है.
Credit: Credit Twitter
इसी जगह पर पुतिन और उनके परिवार को सुरक्षित रखने के लिए हाई-टेक बंकर भी बनाया गया है, ताकि परमाणु युद्ध के दौरान वो सुरक्षित रह सकें.
Credit: Credit Twitter
ये वही मकान है जहां पर पुतिन ने पूर्व इटैलियन प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की मेहमान नवाजी की थी.
Credit: Credit Twitter
इसके पास में ही मंगोलिया, चीन और कजाकिस्तान है. इसके अलावा 110 किलोवोल्ट का अल्ट्रा-मॉडर्न सबसस्टेशन है. जो सिर्फ यहां बिजली सप्लाई करता है. बल्कि इससे पूरे कस्बे को रोशनी दी जा सकती है. यहां पर हिरणों का फार्म भी है.
Credit: Credit Twitter