2000 मीटर तक रेंज! Video में देखें चीन की ग्रैनेड स्नाइपर गन की ताकत 

27 July 2024

Credit: Norinco

China ने स्नाइपर ग्रैनेड लॉन्चर बनाया है. यानी ऐसी बंदूक जिससे 600 मीटर दूर तक ग्रैनेड दागे जा सकते हैं. वो भी बेहद सटीकता के साथ.

Credit: Norinco

वीडियो देखिए कितना सटीक है ये. इस गन का नाम है LG5/QLU-11. असल में यह एंटी-मटेरियल राइफल/ग्रैनेड लॉन्चर है. इसका इस्तेमाल चीन कई सालों से कर रहा है.

Credit: Norinco

इस गन को नॉरिंको (Norinco) कंपनी ने बनाया है. इस गन की लंबाई 48.2 इंच है. यानी करीब चार फीट. इसमें 40X53mm HV और 35x32mm SR ग्रैनेड लगते हैं.

Credit: Norinco

यह सेमी-ऑटोमैटिक है. इससे निकलने के बाद ग्रैनेड 1000 फीट प्रति सेकेंड की गति से टारगेट की तरफ जाता है.

Credit: Norinco

वैसे इसकी सटीक फायरिंग रेंज 600 मीटर है. लेकिन गोले 1000 मीटर या 2000 मीटर तक भी जा सकते हैं. वह हवा और मौसम पर भी निर्भर करता है.

Credit: Norinco

40X53mm HV के गोले लगाने पर 4 से 15 राउंड की ड्रम मैगजीन लगती है. वहीं 35x32mm SR ग्रैनेड लगाने पर 3,5 और 7 राउंड की ड्रम मैगजीन लगती है.

Credit: Norinco