29 June 2024
Credit: AFP
इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास की सुरंगों को लगभग खत्म कर दिया. लेकिन अब ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने एक वीडियो जारी किया है.
Credit: AFP
यह वीडियो लेबनान के आसपास का बताया जाता है. जिसमें उसकी स्पेशल फोर्स के फौजी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सुरंगें भी दिखाई गई है. यानी लेबनान में भी जमीन के नीचे सुरंगें हैं.
Credit: AFP
यह सुरंगें सैकड़ों किलोमीटर तक फैली हैं. सीमा से लेकर इजरायल के अंदर तक. यहां से सैनिक प्रेसिशन गाइडेड मिसाइल लॉन्च करते हैं. हथियार दागते हैं और फिर इन सुरंगों में भूत की तरह लापता हो जाते हैं.
Credit: AFP
जो वीडियो ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने जारी किया है, उसमें उन्होंने अपने सैनिकों को बाइक चलाते, सुरंगों से निकलते, रेतीली पहाड़ियों पर बाइक से छलांग लगाते, हेलिकॉप्टर से लटक कर आते-जाते दिखाया है.
Credit: AFP
ज्यादातर सुरंगें दक्षिण लेबनान के जबालिया इलाके में हैं. लेबनान इजरायल में हमला करके इन्हीं सुरंगों के रास्ते भाग जाते हैं. ये सुरंगें काफी गहरी और कई लेयर की हैं. इनका एक भूलभूलैया जैसा नेटवर्क है.
Credit: AFP
इस नक्शे में 36 से ज्यादा जगहों पर गोले बनाए गए हैं, जहां पर सुरंगों का जाल मौजूद है. इन गोलों में इलाके हैं, कस्बे हैं, गांव हैं. इन गोलों वाली जगहों पर हिजबुल्लाह आतंकियों ने जमीन के नीचे सुरंगें बना रखी हैं.
Credit: AFP
आमतौर पर इन सुरंगों का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ हिजबुल्लाह आतंकी करते हैं. आतंकी अपने हथियारों का जखीरा छिपाते हैं. यहीं से मिसाइलों और राकेटों को इजरायल की तरफ दागते हैं.
Credit: AFP
यह लेबनान का प्लान है. इजरायल अगर जमीन पर हमला करे तो ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को सुरंगों में छिपाया जा सके.
Credit: AFP