11 Oct 2024
तुर्की ने पहला पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट बना लिया है. इस फाइटर जेट का नाम है KAAN स्टेल्थ फाइटर जेट. तुर्की को उम्मीद है कि अगले दस साल में उससे यह फाइटर जेट कई देश खरीदेंगे.
कान एक मल्टीरोल स्टेल्थ एयर सुपीरियरिटी फाइटर जेट है. इसे एक या दो फाइटर पायलट मिलकर उड़ाएंगे. यह 68.11 फीट लंबा और 19.8 फीट ऊंचा है. इसका विंगस्पैन 45.11 फीट है.
कान फाइटर जेट का टेकऑफ वजन 27,125 kg है. यह अधिकतम 2222 km/hr की गति से उड़ा सकता है. यह अधिकतम 55 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.
कान फाइटर जेट में 6 तरह की हवा में मार गिराने वाली मिसाइलें लग सकती हैं. साथ ही हवा से सतह पर मार करने वाली 8 तरह की मिसाइलें लगाई जा सकती हैं. इसमें 13 तरह के बम लगाए जा सकते हैं.
पाकिस्तान तुर्की से कान फाइटर जेट खरीदना चाहता है. पाकिस्तान समेत बांग्लादेश, रॉयल सऊदी एयरफोर्स, कतर, सोमाली, इंडोनेशिया, अजरबैजान और नाइजीरिया भी तुर्की का यह फाइटर जेट खरीद सकते हैं.
Credit: Credit name
इनमें से कुछ देश तो भारत के बेहद करीब है. जिससे भारत को आसमानी खतरा पैदा हो सकता है. इसे बचने के लिए भारत सरकार ने स्वदेशी स्टेल्थ फाइटर जेट को मंजूरी दे दी है.
Credit: Credit name
5वीं पीढ़ी का यह विमान भारत में एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम के तहत बनेगा. इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी मिली हैं. इसका पहला प्रोटोटाइप साल 2026 तक सामने आ जाएगा.
Credit: Credit name