यूक्रेन की नई Neptune क्रूज मिसाइल, जिसने उड़ाया रूस का जंगी जहाज! जानिए ताकत

23 Aug 2024

यूक्रेन की नई R-360 नेपच्यून मिसाइल का इस्तेमाल रूस के कुर्स्क इलाके में एक हथियार डिपो को उड़ाने में किया गया.

इस हमले के साथ ही यूक्रेन ने नए नेपच्यून क्रूज मिसाइल को दुनिया के सामने पेश कर दिया. इस मिसाइल ने रूसी एयर डिफेंस सिस्टम को भी फेल किया है.

इस मिसाइल को विकसित किया गया था साल 2018 में. इसे कीव में लुच डिजाइन ब्यूरो ने बनाया था. यह एक एंटी-शिप मिसाइल थी. जिसकी रेंज पहले 280-300 किलोमीटर थी.

यह मिसाइल 900 km/hr की गति से टारगेट की तरफ बढ़ती है. यह मिसाइल 10 से 300 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकती है. इसलिए इसे राडार नहीं पकड़ पाते.

यूक्रेन चाहता है कि वो इस मिसाइल की रेंज को 1000 km कर दे.

 इस मिसाइल का इस्तेमाल लैंड टारगेट्स पर स्ट्राइक करने के लिए किया जाएगा.