यूक्रेन ने बनाई नई बैलिस्टिक मिसाइल! रूस के हाई-वैल्यू टारगेट को देगी टक्कर!

30 Aug 2024

Credit: X

यूक्रेन ने नई बैलिस्टिक मिसाइल बना ली है. इसके असली नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है. लेकिन डिफेंस एक्सपर्ट्स की माने तो इसका नाम Hrim-2 हो सकता है.

Credit: X

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा भी कर दी है. यूक्रेन ने पिछले साल जून में ऐसी मिसाइल पर काम करना शुरू किया था.

Credit: PTI

Hrim-2 एक कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. जिसे यूक्रेन के यूझनोई कंपनी ने बनाया है. उसे पश्चिमी देशों से लंबी दूरी के हथियार मांगने नहीं पड़ेंगे.

Credit: X

Hrim-2 की रेंज 50 से 280 किलोमीटर है. ये मिसाइल किसी भी टिके हुए हथियार या फिर समूह पर घातक हमला कर सकती है.

Credit: X

इसकी रेंज को बढ़ाकर अधिकतम 700 किलोमीटर तक किया जा सकता है. यूक्रेन की इस मिसाइल में 480 किलोग्राम वजन का वॉरहेड लगाया जा सकता है. 

Credit: X

यूक्रेन सीधे रूस के हाई-वैल्यू टारगेट्स पर हमला कर पाएगा.  इस मिसाइल को अगर कुर्स्क से छोड़ा जाएगा तो रूस की राजधानी मॉस्को पर हमला कर सकती है.

Credit: X