अमेरिका और ब्रिटेन की इस मिसाइल ने बदला यूक्रेन-रूस युद्ध का रुख! जानिए खासियत

22 Nov 2024

Credit: AFP

यूक्रेन ने हरी झंडी मिलते ही छह अमेरिकी मिसाइल ATACMS और  ब्रिटिश 12 Storm Shadow मिसाइलों से रूस के अलग-अलग इलाकों पर हमला किया. रूस ने न्यूक्लियर हमले की धमकी तक दे डाली. 

Credit: AFP

ATACMS का मतलब है आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम. इसका कोड नेम है MGM-140. यह एक सुपरसोनिक टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल है. 

Credit: AFP

यह मिसाइल सॉलिड प्रोपेलेंट पर उड़ान भरती है. इस मिसाइल की रेंज 300 km है. इसको दो तरह के लॉन्च प्लेटफॉर्म से दागा जा सकता है.

Credit: AFP

इसे M270 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) या फिर M142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) से भी दागा जा सकता है. इसका इस्तेमाल जमीनी और समुद्री जंग के लिए किया जाता है. 

Credit: AFP

यूक्रेन के पास फ्रांस-ब्रिटेन में बनी क्रूज मिसाइल स्टॉर्म शैडो लंबी दूरी की हवा से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल है. इसमें कई स्टेज वाला 450 Kg का वॉरहेड लगता है.

Credit: AFP

इस मिसाइल की रेंज 550 km है. यह मिसाइल एक सेकेंड में 323 मीटर की दूरी तय करती है. इसे कई तरह के फाइटर जेट से दागा जा सकता है. इसकी खासियत ये है कि इसके आने की खबर नहीं लगती.

Credit: AFP

इस मिसाइल का इस्तेमाल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, मोरक्को, रोमानिया, ग्रीस, तुर्की, पोलैंड, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात कर रहे हैं. 

Credit: AFP