ये हैं यूक्रेन के वो 5 खतरनाक हथियार, जिससे कांप रहा है रूस! जानिए ताकत

28 Aug 2024

Ukraine के पास पांच ऐसे हथियार हैं, जिसने रूस की नाक में दम कर रखा है. रूस काफी दिक्कत में है. ये सारे हथियार अमेरिका और यूरोपीय देशों ने दिए हैं.

ये हथियार हैं ATACMS, Storm Shadow, HIMARS, Patriot, और जैवलिन एंटी-टैंक मिसाइल. 

यूक्रेन के पास अमेरिकी MGM-140 आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) की कई बैटरियां हैं. जिसकी रेंज 300 km है. यह अधिकतम 50 km की ऊंचाई तक जा सकती है

यूक्रेन फ्रांस-ब्रिटेन में बनी क्रूज मिसाइल स्टॉर्म शैडो का भरपूर उपयोग कर रही है. यह लंबी दूरी की हवा से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल है. इसकी रेंज 550 km है

M142 हिमार्स आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम एक लाइट मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर हैं. जबकि पैट्रियट मिसाइल यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है.

जैवलिन मिसाइल अपने टारगेट पर अचूक निशाना साधने के लिए इंफ्रारेड तकनीक का इस्तेमाल करती है.