जख्मी सैनिक के कहा-मुझे मार दो...और साथी ने दबा दिया ट्रिगर, देखें VIDEO

24 June 2024

यूक्रेन और रूस की जंग जारी है. यूक्रेन ड्रोन से रूसी सैनिकों पर हमला करता है. ऐसे ही एक हमले में रूसी सैनिक जख्मी हो गया.

Credit: AP

रूस-यूक्रेन जंग का एक दिल दहलाने वाला Video सामने आया, जिसमें तीन रूसी सैनिक एक खाली मैदान से होकर गुजर रहे थे.

अचानक एक छोटा सा ड्रोन उड़ता हुआ आता है और हमला करने लगता है. इस हमले में ड्रोन एक सैनिक से टकरा कर  फट जाता है. 

इस हमले में सैनिक बुरी तरह से जख्मी हो जाता है और मैदान के बीच बने कच्चे रास्ते पर गिर पड़ता है. वह पीछे आ रहे अपने साथी कॉमरेड से इशारे में कहता है कि उसके सिर पर गोली मार दे. यह नजारा वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है.

साथी सैनिक अपनी AK सीरीज की असॉल्ट राइफल से घायल रूसी सैनिक की कनपटी पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार देता है और आगे बढ़ जाता है. 

दुश्मन के हाथों टॉर्चर होने से बचने और राज न उगलने के लिए अक्सर जख्मी सैनिक इस तरह का कदम उठाते हैं. यूक्रेन में इस तरह के हमलों को FPV ड्रोन अटैक कहा जाता है. 

पश्चिमी मीडिया की खबरों की माने तो यूक्रेन से जंग लड़ने में अब तक रूस के करीब पांच लाख सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेन के भी करीब 50 हजार सैनिक मारे जा चुके हैं.

Credit: AP

फरवरी 2022 से अब तक हर दिन रूस और यूक्रेन में सैनिकों और आम लोगों की लाशें गिर रही हैं.