12 March 2025
ICBM Sentinel अमेरिका की नई पीढ़ी की मिसाइल प्रणाली है, जो 1960 के दशक की पुरानी मिनटमैन III मिसाइलों को बदलेगी.
Credit: DOD
इसमें पनडुब्बी-लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइलें (SLBM) और रणनीतिक बमवर्षक शामिल हैं.
Credit: DOD
सेंटिनेल मिसाइल के पहले चरण का सफल परीक्षण एक बड़ी उपलब्धि है. यह परीक्षण दिखाता है कि मिसाइल का डिजाइन सही है.
Credit: DOD
इससे पहले दूसरे और तीसरे चरणों के सफल परीक्षण से भी सेंटिनेल के विकास में अच्छी प्रगति हुई है.
Credit: DOD
इस मिसाइल में 475 किलोटन टीएनटी जितनी ताकत वाला परमाणु हथियार लगा सकते हैं.
Credit: DOD
इसे कोलंबिया क्लास सबमरीन या ओहायो क्लास सबमरीन में लगा सकेंगे. B-21 बॉम्बर में भी तैनात कर सकेंगे.
Credit: DOD
इस मिसाइल की रेंज 10 हजार किलोमीटर है. यह अधिकतम 1100 km की ऊंचाई तक जा सकती है. अंतरिक्ष में भी किसी भी सैटेलाइट को ध्वस्त कर सकती है.
Credit: DOD
मिसाइल की स्पीड ही इसे सबसे ज्यादा खतरनाक बनाती है. यह 28,200 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलती है. रूस और चीन इस मिसाइल से डरते हैं.
Credit: DOD