अमेरिका दिखाएगा ताकत, दागेगा सबसे ताकतवर परमाणु मिसाइल Minuteman-3!

7 Nov 2024

Credit: Symbolic Pic Getty

हाल ही में उत्तर कोरिया, रूस और चीन तीनों ने अपनी-अपनी मिसाइलों का परीक्षण किया है. अब अमेरिका भी इन तीनों देशों को अपनी ताकत दिखाना चाहता है. 

10 नवंबर तक अमेरिका अपनी सबसे खतरनाक परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन-3 का परीक्षण करने जा रहा है.

परीक्षण कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से किया जाएगा. मिनटमैन-3 (Minuteman III ICBM) अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल न्यूक्लियर हमला करने में सक्षम है. 

इस मिसाइल की रेंज 10 हजार kmक बनाती है. यह अधिकतम 1100 km की ऊंचाई तक जा सकती है. यानी अंतरिक्ष में भी किसी भी सैटेलाइट को ध्वस्त कर सकती है.

इसे लॉन्च करने के लिए जमीन में बने साइलो (Silo) का उपयोग करना पड़ता है. यह मिसाइल आकार में भी विशालकाय है. यह करीब 60 फीट लंबी है. 

 यह 28,200 km/hr की गति से चलती है, जो इसे सबसे ज्यादा खतरनाक बनाती है. तीन स्टेज के सॉलिड फ्यूल रॉकेट इंजन से उड़ती है. यह एकसाथ एक या उससे ज्यादा टारगेट्स पर हिट कर सकती है.