अब अमेरिका को कोई रोक नहीं पाएगा! अपने सभी फाइटर जेट्स में लगा रहा है हाइपरसोनिक मिसाइल

28 July 2024

अमेरिका अपने सभी मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स में नई हाइपरसोनिक मिसाइल लगाने जा रहा है. इस मिसाइल का नाम है Mako. इसे बनाया है लॉकहीड मार्टिन ने.

Credit: Lockheed Martin

Mako मिसाइल को मल्टी-मिशन वेपन कहा जा रहा है. यह मिसाइल समंदर में, हवा, एयर डिफेंस सिस्टम पर, किसी भी तरह के सतह पर हमला करने में सक्षम है.

Credit: Lockheed Martin

यह एफ-18 सुपर हॉर्नेट में लग सकती है. एफ-15 में लग सकती है. एफ-22 रैप्टर और एफ-35 लाइटनिंग-2 में लग सकती है.

Credit: Lockheed Martin

अमेरिका ने सभी फाइटर जेट्स, बमवर्षक और निगरानी विमानों में लगाकर टेस्ट कर लिया है. 590 किलोग्राम वजनी इस मिसाइल में 130 किलोग्राम का वॉरहेड यानी हथियार लगाया जाता है.

Credit: Lockheed Martin

13 फीट लंबी और 13 इंच व्यास वाली इस मिसाइल में सॉलिड रॉकेट मोटर लगा है. जो इसे 6200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार देता है. Mako मिसाइल का वैरिएंट भी तैयार किया जा रहा है.

Credit: Lockheed Martin

Mako मिसाइल के इस्तेमाल से रूस और चीन के प्रशांत महासागर में मौजूद एंटी-एक्सेस और एरिया डिनायल (A2/AD) हथियारों, यंत्रों को तबाह कर सकता है. 

Credit: Lockheed Martin