17 Oct 2024
Credit: Reuters
हाल ही में चीन ने ताइवान के समुद्री इलाकों के पास अपनी चहलकदमी बढ़ा दी है
Credit: Reuters
चीन ताइवान के चारों तरफ ज्वाइंट स्वार्ड 2024बी युद्धाभ्यास कर रहा है. इसके चलते वों ताइवान को चारों तरफ से घेर चुका हैं. ताइवान के उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में युद्धपोत और लड़ाकू विमान तैनात किए हैं.
Credit: Reuters
ताइवान में इस समय वॉर अलर्ट है. यानी युद्ध से पहले घोषित होने वाली इमरजेंसी चेतावनी. इस जंग के लिए ताइवान की सेना पूरी तरह से तैयार है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
Credit: Reuters
रूस-यूक्रेन, इजरायल के साथ हमास-हिज्बुल्लाह-हूती-ईरान के बाद ये जंग भयावह रूप ले सकती है. चीन भी इस जंग के लिए पूरी तरह से तैयार लग रहा है.
Credit: Reuters
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि देश की मिलिट्री अलर्ट पर रहे. किसी भी समय प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहें. चीन ने पिछले कुछ वर्षों में ताइवान के आसपास मिलिट्री एक्टीविटी बढ़ा दी है.
Credit: Reuters
ये युद्धाभ्यास इससे पहले ज्वाइंट स्वॉर्ड 2024ए इस साल मई में हुआ था. चीन की पीपुल्स लिबरेशन ऑर्मी नेवी का यह टाइप 001 लियाओनिंग एयरक्राफ्ट करियर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा पोत है.
Credit: Reuters
यह 304.5 मीटर लंबा है. इसकी बीम 75 मीटर की है. इसका डिस्प्लेसमेंट 58 हजार टन है. यह अपने ऊपर 50 एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर्स लेकर समुद्र में चल सकता है.
Credit: Reuters
ताइवान ने अपनी समुद्री सीमा के पास जब चीन के एयरक्राफ्ट कैरियर लियाओनिंग को देखा तो उसने वॉर अलर्ट घोषित कर दिया. यानी ऐसा अलर्ट जिसका मतलब जंग के लिए तैयार रहो.
Credit: Reuters