इजरायल-ईरान में जंग हुई तो कौन पड़ेगा भारी? जानें दोनों देशों में कौन है ज्यादा ताकतवर

3 August 2024

इजरायल के खिलाफ आतंकी जंग शुरू करने वाले हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया को मार गिराया गया. अब हालात बिगड़ गए हैं. पूरी आशंका है कि जंग का ऐलान हो जाए.

दुनिया में ताकतवर मिलिट्री के मामले में ईरान 14वें और इजरायल 17वें स्थान पर हैं. ईरान के पास मिलिट्री में काम करने लायक फिट लोगों की संख्या 4.11 करोड़ है. इजरायल के पास मात्र 31.56 लाख है.

Credit: AP

ईरान के पास कुल सैनिकों की संख्या 11.80 लाख है. जबकि इजरायल के पास 6.70 लाख. ईरान के पास एक्टिव सैनिक 6.10 लाख हैं और इजरायल के पास 1.70 लाख.

ईरान के पास रिजर्व सैन्य बल 3.50 लाख और इजरायल के पास 4.65 लाख. यहां इजरायल ईरान से थोड़ा आगे है. लेकिन ईरान के पास सैनिक ज्यादा हैं.

ईरान के पास 2.20 लाख पैरा-मिलिट्री है, जबकि इजरायल के पास मात्र 35 हजार सैनिक. ईरान के पास कुल 42 हजार वायुसैनिक हैं. इजरायल के पास 89 हजार.

अगर थल सैनिकों की बात करें तो ईरान के पास 3.50 लाख तो इजरायल के पास 5.26 लाख. ईरान के पास कुल 18,500 नौसैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास 19,500.

ईरान की वायुसेना के पास 551 एयरक्राफ्ट रिजर्व में हैं. जबकि, 358 एक्टिव हैं. वहीं इजरायल के पास 612 रिजर्व और 490 एक्टिव एयरक्राफ्ट हैं.

ईरान के पास  186 फाइटर जेट्स हैं. जबकि इजरायल के पास 241 फाइटर जेट्स हैं. ईरान के पास 86 ट्रांसपोर्ट विमान हैं. इजरायल के पास 12 हैं.