कैसी है वो जगह जहां मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह, जान लीजिए

01 Oct 2024

बीते दिनों हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच कई हमले हुए. इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया. जिसमें हिज्बुल्लाह के कई टॉप कमांडर मारे गए थे. 

27 सिंतबर को इजरायल ने एक हवाई हमले में हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार दिया. इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में 80 टन बंकर-बस्टर बम गिराए, जिससे कई इमारतें जमीन ध्वस्त हो गईं. 

बेरूत का हरेत हरीक शहर जहां मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ, वो घनी आबादी वाला इलाका था. आसपास मार्केट, यूनिवर्सिटी, स्कूल, कई महंगे होटल और विदेशी फील वाले रेस्टोरेंट हैं.

कैसी है वो जगह..? 

हरेत हरीक मध्य बेरूत से करीब 8 किलोमीटर दूर है. यहां पहले पुरानी फ्रेंच कॉलोनी थी, जहां पर पर्यटकों का आना-जाना सबसे ज्यादा था. क्योंकि यहीं पर एक खूबसूरत समुद्री तट है. 

पहले क्या था..?

जैसे ही आप इस इलाके के अंदर जाएंगे, आपको अलग नजारा देखने को मिलेगा. हाथ में असॉल्ट राइफल्स लिए लोग. चारों तरफ काली पगड़ी पहने हुए हसन नसरल्लाह के पोस्टर और बैनर देखने को मिलेंगे. 

अब क्या है..?

इस हमले के कारण मिडिल ईस्ट देशों का इकोसिस्टम काफी प्रभावित हुआ है. हिज्बुल्लाह प्रमुख के मारे जाने के बाद से ईरान समर्थित आतंकी गुटों और इजरायल के बीच जंग की कंडिशन बहुत तेजी से बढ़ रही है. 

आगे क्या होगा..?