नए साल की तारीख 01 जनवरी ही क्यों? इस कैलेंडर में दर्ज है इतिहास

01 Jan 2023

हर साल 01 जनवरी को नए साल की शुरुआत हो जाती है और 31 दिसंबर साल का आखिरी दिन माना जाता है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि न्यू ईयर 01 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है. फरवरी, मार्च, अप्रैल या अन्य किसी महीने से नया साल शुरू क्यों नहीं होता.

दरअसल, ग्रिगोरियन कैलेंडर के अनुसार नया साल 01 जनवरी से शुरू होगा. लगभग पूरी दुनिया में इसी कैलेंडर को माना जाता है. आइए जानते हैं क्या है ये केलेंडर.

ग्रिगोरियन कैलेंडर की शुरुआत सन् 1582 में हुई थी. इससे पहले रूस का जूलियन कैलेंडर प्रचलन में था जिसमें साल में 10 महीने होते थे और क्रिसमस की कोई निश्चित तारीख तय नहीं थी.

क्रिसमस को एक दिन तय करने के लिए 15 अक्‍टूबर 1582 को अमेरिका के एलॉयसिस लिलिअस ने ग्रिगोरियन कैलेंडर शुरू किया.

इस कैलेंडर के हिसाब से जनवरी साल का पहला महीना है और साल का अंत दिसंबर में क्रिसमस के गुजरने के बाद होता है और क्रिसमस 25 दिसंबर को है.

सूर्य चक्र पर आधारित कैलेंडर में 365 दिन होते हैं जबकि चंद्रमा चक्र पर आधारित कैलेंडर में 354 दिन होते हैं. ग्रिगोरियन कैलेंडर सूर्य द्वारा लगाए गए धरती के चक्कर पर निर्धारित है.

इसके हिसाब से 4 महीने 30 दिन वाले, 6 महीने 31 दिन के और 1 महीने में 28 दिन होते हैं. हर 4 वर्षों में लीप ईयर आता है जिसमें फरवरी में 28 के बजाय 29 दिन होते हैं.