डॉक्टर बनना है तो अपनाकर देखिए NEET टॉपर की ये 10 आदतें

13 Dec 2023

NEET की तैयारी का सबसे अच्छा समय 10वी के बाद है क्योंकि ऐसा करने से आपको तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. इसलिए कोशिश करें कि 10वी के बोर्ड एग्जाम देने के बाद से ही NEET की प्रिपरेशन में जुट जाएं. 

NEET टॉपर की 10 आदतें

सबसे पहले तो अपनी पढ़ाई का एक शेड्यूल बनाएं और जो विषय मुश्किल लगते हैं उन्हें पहले पढ़ें. अगर आप अपने समय को निर्धारित कर लेंगे तो समय पर सिलेबस को पूरा कर पाएंगे.

NEET की तैयारी मे सबसे जरूरी ये है कि आप एक भी दिन पढ़ाई ना छोड़ें. इस एग्जाम को पास करने के लिए कंसिसटेंसी होना बेहद जरूरी है.

NEET के एग्जाम की तैयारी करते समय एक बार पूरे सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें. पढ़ाई करने के लिए अच्छी किताबें और ऑनलाइन मटेरियल का उपयोग करें.

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए मेहनत के अलावा स्मार्टवर्क भी बेहद जरूरी होता है. 

पढ़ाई करते समय नोट्स जरूर बनाएं. इससे आपको रिविजन करने में आसानी होगी.

अगर आप टॉपिक्स को लंबे समय तक याद रखना चाहते हैं तो रोजाना रिविजन जरूर करें. 

पिछले साल के पेपर्स और सैम्पल पेपर्स को सॉल्व करना ना भूलें. ऐसा करने से आपकी प्रैक्टिस बनी रहेगी. 

पढ़ाई करने के साथ अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखें. रोजाना योग करें और समय पर सोने की आदत डालें. 

परीक्षा के समय सकारात्मक रहना भी बेहद जरूरी है. इसलिए ऐसे लोगों के साथ रहें, जो आपको पॉजिटिव फील करवाएं और मोटिवेट करें.