10वीं पास भी चला सकते हैं ट्रेन! ऐसे मिलती है नौकरी

By: Aajtak Education

13 अप्रैल 2023

10वीं पास उम्मीदवार भी रेल के ड्राइवर की नौकरी पा सकते हैं और ट्रेन के ड्राइवर बन सकते हैं. इसके लिए बस कुछ शर्ते पूरी करनी होती हैं. आइए जानते हैं कैसे बन सकते हैं लोको पायलट.

ट्रेन के ड्राइवर को ही लोको पायलट कहा जाता है. लोको पायलट की जॉब को भारत में ग्रुप बी की कैटेगरी में रखा गया है. 

भारतीय रेलवे में रेल संचालन की जिम्मेदारी एक लोको पायलट की ही होती है.

लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं पास की होना चाहिए. उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक या ऑटोमोबाइल जैसे किसी भी ट्रेड से  2 साल‌ का ITI कोर्स करना अनिवार्य है.

इसके अलावा जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 से 30 साल तय की गई है. जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है.

भारतीय रेलवे समय-समय पर लोको पायलट की भर्तियां निकालता है. आपको बस अवेयर रहने की जरूरत है. जब कभी भी भर्ती निकले और नोटिफिकेशन में जारी पात्रताओं को पूरा करते हों तो फौरन आवेदन कर दीजिए.

लोको पायलट के पद पर नौकरी पाने के लिए योग्य आवेदकों को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता है.