7 Sept 2024
टीचर्स एजुकेशन के लिए 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) शुरू किया गया है.
IIT धनबाद ने 12वीं पास छात्रों के लिए एक नया चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी-बीएड कोर्स शुरू किया है.
इस कोर्स में कुल 120 सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के लिए 40-40 सीटें निर्धारित की गई हैं.
यह कोर्स 2025-26 शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा. 12वीं पास छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
IIT से 4 वर्षीय बीएससी-बीएड में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET 2024) का आयोजित होगा.
इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य विज्ञान शिक्षकों को तैयार करना है. छात्रों को विज्ञान और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में करियर बनाने का अवसर मिलेगा.
यह कोर्स IIT भुवनेश्वर, IIT मद्रास, और अन्य IITs में भी उपलब्ध है.
चार साल में दोनों डिग्रियां (बीएससी और बीएड) पूरी की जा सकती हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.