BRICS समिट में भारत के UPI पर चर्चा, ये देश भी कर रहे यूज

23 Oct 2024

BRICS समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस गए हुए हैं.

पीएम मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन को शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि लगभग दो दशकों में ब्रिक्स ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. हमने गति शक्ति एप बनाया हुआ है, इससे लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा मिला है.

पीएम ने बताया कि यूपीआई भारत की बहुत बड़ी कामयाबी है. बहुत सारे देशों ने यूपीआई को अपनाया है. मल्टी पोलर वर्ल्ड में हमारा विश्वास है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में बने UPI का इस्तेमाल किन-किन देशों में किया जाता है.

यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है, जिसके जरिए आप किसी भी पेमेंट ऐप के जरिए चुटकी में पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकता है.

भारत का यह पेमेंट सिस्टम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सात अन्य देशों में भी काम करता है.

पेमेंट ट्रांसफर के लिए यूपीआई का इस्तेमाल फ्रांस, यूएई, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मॉरीशस में भी किया जाता है.

अब यूपीआई पेमेंट सिस्टम भारत के अलावा यूएई समेत कुल 7 देशों में काम करना शुरू कर चुका है.

बता दें कि यूपीआई (Unified Payments Interface) को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने विकसित किया था. इसकी शुरुआत 11 अप्रैल, 2016 को मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर डॉ. रघुराम जी राजन ने की थी.

Credit: Credit name