इस वर्ष 242 यूनिवर्सिटीज़ में मिलेगा CUET से एडमिशन
By Aajtak Education
05 April 2023
इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का दूसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है. UGC ने इसे एक सफल प्रयास घोषित किया है.
पिछले वर्ष 92 यूनिवर्सिटीज़ ने CUET के तहत एडमिशन का नियम अपनाया था जबकि इस साल 242 यूनिवर्सिटीज़ ने इसे अपनाया है.
पहले साल 12.50 लाख स्टूडेंट्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था और 9.9 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन जमा किए थे.
वहीं इस साल 16.85 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया है और 13.95 लाख ने फीस जमा कर आवेदन पूरा किया है.
इस साल CUET UG में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में 41 फीसदी की वृद्धि हुई है.
इस साल CUET UG के पैटर्न में कुछ बदलाव भी हुए हैं जिसकी पूरी जानकारी स्टूडेंट्स
यहां देख सकते हैं
.
ये भी देखें
दुबई स्टेडियम को क्यों कहते हैं रिंग ऑफ फायर? जहां हो रहा IND-AUS सेमीफाइनल
कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी
Govt Job: लाइब्रेरियन के पोस्ट पर निकली भर्ती, सैलरी 57 हजार, जानें डिटेल
CUET 2025: NTA ने बदले कई नियम, इस बार नहीं मिलेंगे ये ऑप्शन