राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित CM भजनलाल शर्मा, मोहन यादव और विष्णुदेव साय पहली बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इन तीनों मुख्यमंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में.
तीनों मुख्यमंत्रियों में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मध्यप्रदेश के CM हैं. उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक डॉ मोहन यादव के पास आधा दर्जन से भी ज्यादा डिग्रियां हैं.
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बीएससी की, उसके बाद वकालत की पढ़ाई भी की है. इसके बाद आर्ट्स की तरफ रुख करते हुए एम.ए पॉलिटिकल साइंस किया.
मोहन यादव ने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर की उपाधि मिली थी. CM बनने से पहले वो शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के पद पर कार्यरत रह चुके हैं.
राजस्थान के जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बनें भजनलाल शर्मा की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने साल 1984 में राजस्थान बोर्ड से 10वीं और 1986 में 12वीं पास की थी.
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने एमएसजे कॉलेज भरतपुर से बीए की पढ़ाई की थी. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से एमए पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके विष्णुदेव साय किसान पुत्र हैं. उन्होंने जसपुर के कुनकुरी स्थित लोयोला हायर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है.