आपकी छवि खराब कर सकती हैं ये पांच आदतें! तुरंत बना लें दूरी

12 Oct 2023

आपकी आदतें ही आपकी छवि को बिगाड़ती और बनाती हैं. 

आज हम आपको पांच ऐसी आदतें बता रहे हैं जो आपकी छवि को खराब कर देती हैं. 

अगर आप उन लोगों में से हैं जो बड़े-बड़े वादे कर देते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते. 

अपने शब्दों पर खरे न उतरना

अगर आप अक्सर ऐसा करते हैं तो मुमकिन है कि आपके आस-पास के लोग आपकी बातों को गंभीरता से लेना बंद कर दें और आपसे दूरी बना लें. 

कुछ लोगों की आदत होती है कि वो दूसरों से हमेशा अकड़ कर बात करते हैं. ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया जाता है. 

अकड़कर बात करना

आप जब किसी से बात करें तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि बात में शालीनता हो. किसी को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप अकड़ में रहते हैं. 

आपने अपने आस-पास ही कई ऐसे लोग देखे होंगे जो बात-बात पर शिकायत करते हैं. ऐसे लोगों से बहुत जल्दी लोग परेशान होने लगते हैं. 

बात-बात पर शिकायत करना

अगर आप उन लोगों में से हैं जो दूसरों की स्पेस की कीमत नहीं समझते तो मुमकिन है कि लोग आपसे दूरी बना लें.

दूसरों को स्पेस नहीं देना

चाहे कोई आपका कितना भी करीबी हो, आपको कभी भी हर वक्त सामने वाले के जीवन में दखल नहीं देना चाहिए. 

अगर आप उन लोगों में से हैं जो केवल जरूरत पड़ने पर ही दूसरों से बात करते हैं तो इससे भी आपकी छवि खराब होती है. 

जरूरत के वक्त ही बात करना

ऐसा करने से लोगों को लगने लगता है कि आप एक मतलबी व्यक्ति हैं जो केवल काम करने पर ही दूसरों से बात करते हैं.