महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रहने वाली 5 साल की नियारा जैन ने चीनी और फ्रेंच भाषा में सबसे तेज 50 आइटम सुना कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए "वर्ल्डवाइड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स" में अपना नाम दर्ज कराया है.
नियारा जैन चीनी और फ्रेंच भाषा में कई सवालों का फटाफट जवाब देती है, खुद का परिचय भी बेहद लुभावने अंदाज में देते हुए दोनों विदेशी भाषाओं में बात करती है.
नियारा ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार पोयम, 1 से 100 तक की गिनती, रंगों के नाम, जानवरों के नाम और सप्ताह के दिन समेत कई बातें चीनी और फ्रेंच भाषा में बड़े ही आसानी से बोलती हैं.
इस उम्र में बच्चे अपनी स्कूली पढ़ाई भी ठीक से नहीं कर पाते, जबकि नियारा स्कूल के पढाई के साथ साथ सामान्य ज्ञान और विदेशी भाषाओं में भी महारत हासिल कर रही हैं.
नियारा की मां साक्षी जैन ने बताया की नियारा को मोबाइल और टीवी से दूर रखा, दिन में करीब आधा घंटा ही मोबाइल दिया जाता है.
ढाई साल की उम्र में नियारा ने सभी देशो की राजधानी के नाम बताकर "इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स " में भी अपना नाम दर्ज कराया था.
इसके अलावा भी उसे ग्लोबल किड्स अचीवर अवार्ड्स, ब्रैवो इंटरनेशनल अवॉर्ड समेत और भी कई अवार्ड मिल चुके हैं.