नई कंपनी ज्वाइन करने से पहले जरूर पूछें ये 7 सवाल

By: Aajtak Education

13 अगस्त 2023

किसी कंपनी में ज्वाइन करने से पहले HR से कुछ जरूरी चीजों पर पहले ही बात कर लेनी चाहिए, ताकि आगे आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो. आइए जानते हैं वो 5 प्रश्न जो आपको पूछने चाहिए.

किसी भी कंपनी में नौकरी करने से पहले कंपनी के HR से अपनी जिम्मेदारियां पूछ लें. ताकि आगे किसी भी तरह का कन्फ्यूजन न हो.

क्या होगी जिम्मेदारी?

ये बात जानना आपका हक है कि आप जहां नौकरी करने जा रहे हैं वहां किस टीम का हिस्सा बनेंगे. आपकी टीम में कितने लोग होंगे, वे सब किसके अंडर काम कर रहे हैं और आपके बॉस कौन होंगे.

किस टीम का हिस्सा बनेंगे?

HR इंटरव्यू के दौरान यह सवाल पूछना जरूरी है कि कितनी सैलरी आपके अकाउंट में आएगी और कितनी छुट्टी करने पर काट ली जाएगी. 

कितनी होगी सैलरी?

इस दौरान आप अपनी छुट्ट‍ियों को लेकर पूरी जानकारी लेनी चाहिए. हर कंपनी की अपनी एक पॉलिसी होती है. ऐसे में आपको बेहिचक इस संबंध में पूछ लेना चाहिए.

छुट्ट‍ियां कितनी मिलेंगी?

आपको प्रमोशन कैसे मिलेगा. प्रमोशन हासिल करने की खातिर कंपनी के क्या नियम हैं. इससे जुड़ी हर जानकारी जरूर हासिल कर लें.

प्रमोशन के बारे में

जिस कंपनी में आाप ज्वाइन करने वाले हैं, वहां आपको कितने घंटे काम करना होगा. इसके अलावा ओवर टाइम भी करना होगा या नहीं. अगर करना होगा, तो इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे दिए जाएंगे या नहीं. ये सब जानकारी जरूर ले लें.

काम करने का समय?

कंपनी के नियम, नियमितता, संवैधानिक अधिकार और अन्य कानूनी मुद्दों के बारे में जानकारी प्राप्त करें.

संवैधानिक और नियमित कानून?