82 की उम्र में 18 का जज्बा! रिटायरमेंट के बाद कर रहे PhD

16 Nov 2023

Credit: इंडिया टुडे

82 साल के रिटायर्ड इंजीनियर जगदीश प्रसाद शर्मा अपना म्यूजिशियन बनने का सपना पूरा करने के लिए एक बार फिर से कॉलेज में एडमिशन लेंगे.

82 साल की उम्र में कर रहे PhD

जगदीश प्रसाद शर्मा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी. वो उत्तरप्रदेश सरकार के इरिगेशन डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं. 

जगदीश प्रसाद शर्मा 82 साल की उम्र में मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज से म्यूजिक में PhD करेंगे. उनका मानना है कि उम्र चाहे कितनी भी हो, पर इंसान को अपनी हॉबीज नहीं छोड़नी चाहिए.

कॉलेज के म्यूजिक प्रोफेसर अरविंद उपाध्याय ने जगदीश प्रसाद शर्मा की तारीफ कर कहा है कि उनमें संगीत के प्रति गजब का पैशन है. 

जगदीश प्रसाद शर्मा उन सब के लिए उदाहरण हैं, जो कम उम्र में ही अपने सपनों और पैशन को पूरा करना छोड़ देते हैं.