A, An, The के यूज में होते हैं कन्फ्यूज? इन उदाहरण से मिनटों में समझिए

05 Jan 2024

अंग्रेजी में A, AN और THE आर्टिकल का प्रयोग संज्ञा या संज्ञा से पहले किया जाता है. इन तीन आर्टिकल की मदद से अंग्रेजी में वाक्य बनाए जाते हैं.

Credit:  Freepik

A, An, The का सही इस्तेमाल समझना वैसे तो बहुत आसान है लेकिन फिर भी कई बार हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कहां क्या आएगा.

Credit:  Freepik

तो आइए आसान भाषा में समझते हैं कि अंग्रेजी के वाक्यों में A, An, The का कहां इस्तेमाल करना होता है.

Credit:  Pixabay

सबसे पहले तो यह समझिए कि A और An का मतलब होता है 'एक'. जब हम किसी चीज के पहले 'एक' कहके बोलते हैं, तो हम A या An लगाते हैं.

Credit:  Pixabay

बचपन में हमने पढ़ा है कि जिस noun का पहला लेटर vowel (a,e,i,o,u) है, उसके आगे 'An' लगेगा. इसी तरह जिस सज्ञा के पहले शब्द का सुर (a,e,i,o,u) हो, उसमें भी 'An' लगता है.

Credit:  Pixabay

उदाहरण के तौर पर An Umbrella, An eleplant. An apple, an orange, an ear, an ugly hat, an easy test, He lost an eye.

Credit:  Pixabay

अब बात करें है 'a' की. नियम के अनुसार, जिन संज्ञा के उच्‍चारण के समय हिंदी वर्णमाला के 'क से ज्ञ' तक के व्‍यंजन की आवाज आती है, उनसे पहले A का प्रयोग होता.

Credit:  Freepik

जैसे 'University' में A का यूज होता है क्योंकि इसका पहला स्वर 'you' है. उदाहरण के तौर पर, A unit has been taught, I have a big apple, He has a unique ability.

Credit:  Pixabay

जब हम किसी खास चीज़ या व्‍यक्ति का नाम इस्‍तेमाल करते हैं, तो The का प्रयोग किया गया है.

Credit:  Pixabay

ध्‍यान रखें कि Non specific नाम/वस्‍तु के साथ A, An प्रयोग होता है, जबकि specific नाम/वस्‍तु के साथ The का प्रयोग होता है.

Credit:  Pixabay

एक उदाहरण से समझें - I saw a man- इस वाक्‍य में व्‍यक्ति स्‍पेसिफिक नहीं है इसलिए The का यूज हुआ है. The man was crying, दूसरे वाक्‍य में उसी व्‍यक्ति की बात की जा रही है जो अब स्‍पेसिफिक है, इसलिए The का प्रयोग किया गया है.

Credit:  Pixabay

उदाहरण- I ate an orange, The orange was sour, The sun sets in the west, He is the best batsman in the team.

Credit:  Pixabay