जॉब सर्च के लिए लड़की ने अपनाया अजीब तरीका, डेटिंग ऐप पर किया ये पोस्ट

21 Feb 2025

Credit: Twitter (X)

आज के समय में नौकरी मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोग समय के साथ अपने आप को Up-to-date कर रहे हैं और नई Skills खीख रहे हैं.

वहीं, कई लोग नौकरी ढूंढने के लिए अलग-अलग तरह के तरीके भी अपना रहे हैं. हाल ही में एक्स पर एक यूजर ने नौकरी ढूंढने का नया तरीका शेयर किया है.

दरअसल, कोका नाम की यूजर ने जॉब पोर्टल से निराश होकर डेटिंग ऐप्स पर नेटवर्क बनाने का फैसला किया.

कोका नाम की यूजर ने डेटिंग ऐप पर अपने डेटिंग मैच के साथ हुई बातचीत के चार स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर किए, जहां वे अपने मैच से सीधे पूछ रही हैं कि क्या वे भर्ती कर रहे हैं?

इसके साथ ही कोका ने अपनी तस्वीर पसंद करने वाले एक अन्य व्यक्ति से भी पूछा- "क्या आप मुझे नौकरी दिला सकते हैं?"

कोका ने बताया कि वे नौकरी ढूंढ कर थक चुकी थी, इसलिए उन्होंने ये तरीका अपनाया. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महिला के इस पोस्ट को अब तक 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही अब तक 4500 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.