दूध के पैकेट पर कहां लिखी होती है A1, A2 ग्रेड... कौन सा खरीदें?

23 Aug 2024

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने A1 और A2 मार्किंग से जुड़े फैसले को वापस ले लिया है.

FSSAI ने  A1 और A2 मार्किंग के साथ दूध बेचने से मना किया था और अब ऐसा करने की इजाजत दे दी है.

Credit: Pixabay

क्या है A1 और A2 का मतलब? A1 और  A2 प्रोटीन होते हैं, जो दूध में पाए जाते हैं. 

Credit: Pixabay

कई रिपोर्ट्स में A2 दूध को ज्यादा हेल्दी माना गया है, ऐसे में अब कंपनियां A2 दूध मार्किंग के साथ दूध बेच रही हैं.

Credit: Pixabay

A1 बीटा- कैसिइन के पाचन के दौरान बीटा- कासोमॉर्फिन-7 नाम का एक पैपटाइड रिलीज होता है.

Credit: Pixabay

ऐसे में लोग A2 दूध को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. हर नस्ल की गाय या भैंस में इनकी मात्रा होती है.

Credit: Pixabay

गिर और साहिवाल जैसे भारतीय गाय और भैंस ए2 होता है, वेस्टन ओरिजिन की गायों से मिलने वाला दूध ए1 होता है.

Credit: Pexels

कहां होती है मार्किंग- ये मार्किंग दूध के पैकेट पर होती है. कई कंपनियां दूध के फ्रंट पर मोटे अक्षर में A2 लिखकर बेचती हैं.

Credit: Pexels

वहीं, कुछ कंपनियां पैकेट के पिछले हिस्से में एक Fssai लाइसेंस आदि के साथ इसे मेंशन करती है.

Credit: Pexels