16 Jan 2025
दुनिया में कई ऐसे राजा हैं, जो अपनी लाइफस्टाइल से चर्चा में रहते हैं, जिनमें अफ्रीकन कंट्री स्वाजीलैंड के राजा भी शामिल हैं.
Credit: AFP
ये राजा और उनका परिवार अक्सर शादियों की वजह से चर्चा में रहता है. दरअसल, ये राजा अभी तक 16 शादी कर चुका है.
Credit: AFP
हम जिस राजा की बात कर रहे हैं, उनका नाम है Mswati III. जिनकी 16 पत्नियां हैं और करीब 30 बच्चे हैं. वे कई बार सभी पत्नियों के साथ सफर भी करते हैं.
Credit: Reuters
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ये वो राजा है, जिन्होंने अपने देश का नाम स्वाज़ीलैंड से बदलकर ईस्वातिनी कर दिया था.
Credit: AFP
ये राजा हर साल एक डांस (उमहलांगा रीड डांस) का आयोजन करते हैं और फिर उसमें हिस्सा लेने वाली लड़कियों को शादी के लिए पंसद कर लेते हैं.
प्रतीकात्मक फोटो, Credit: Pixabay
राजा पर ये भी आरोप है कि वो हर साल लड़कियों को किडनैप करके शादी करता है और उनका स्टेट उन्हें कई शादी की परमिशन देता है.
प्रतीकात्मक फोटो, Credit: Pixabay
साथ ही उनके लिए कहा जाता है कि उन्होंने अपने घर के लिए 61 मिलियन डॉलर अलॉट किए थे. साथ ही वो 62 लग्जरी कारों के भी मालिक हैं.
प्रतीकात्मक फोटो, Credit: Pixabay
उनकी संपत्ति को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आती हैं. बताया जाता है कि उनकी 200 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ है.
प्रतीकात्मक फोटो, Credit: Pixabay