By: Aajtak Education
CBSE, CISCE, यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड समेत लगभग सभी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बहुत से स्टूडेंट्स को अच्छे तो कुछ स्टूडेंट्स को कम मिले होंगे. कम मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर परेशान न हों. यहां हम ऐसे 5 करियर ऑप्शन बता रहे हैं जो आपकी चिंता लगभग खत्म कर देंगे.
फैशन डिजाइनिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्स में 45 फीसदी औसत अंकों की जरूरत होती है. हालांकि कुछ नामी फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट्स में एंट्रेंस टेस्ट भी होता है.
अगर आपको फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है तो आप फोटोग्राफी या सिनेमाटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं. इसमें कम अंकों में एडमिशन हो जाता है.
आपके पास मास कम्युनिकेशन में एडमिशन का विकल्प भी है. हालांकि इसमें एडमिशन से पहले एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू होता है.
अगर आप किसी स्पोर्ट्स में अच्छे हैं तो आप अपना करियर खेल में भी बना सकते हैं. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली ऐसे उदाहरण हैं जिनके बोर्ड परीक्षा में ज्यादा अच्छे नहीं थे. फिर भी स्पोर्ट्स में उनका नाम है.
साइंस से 12वीं पास करने वाले छात्रों के पास ऑक्यूपेशनल थेरेपी में करियर बनाने का भी विकल्प है. बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी करने के लिए केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी या बॉटनी और जुलॉजी सबसे जरूरी है.