07 Feb 2025
Photo Credit: merdeka-tower.com
दुबई का नाम जहन में आते ही बुर्ज खलीफा की तस्वीर आती है, जो दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. इसके बाद शंघाई टॉवर को दूसरी सबसे बड़ी इमारत का दर्जा प्राप्त था, जो अब किसी और को मिल गया है.
Photo Credit: pexels
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर (2,717 फीट) है जिसमें 163 मंजिलें हैं, वहीं चीन के शंघाई शहर में स्थित शंघाई टावर की ऊंचाई 632 मीटर (2,073 फीट) और 128 मंजिलें हैं.
Photo Credit: pexels
लेकिन अब शंघाई टॉवर दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची इमारत है. क्योंकि दूसरा स्थान Merdeka 118 Tower को मिल गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Photo Credit: merdeka-tower.com
दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत Merdeka 118 Tower की ऊंचाई 678.9 मीटर (2,227 फीट) है, जो कुआलालंपुर, मलेशिया में स्थित है.
Photo Credit: pexels
यह गगनचुंबी इमारत मलेशिया के स्टेडियम मर्देका (Merdeka Stadium) के पास बनाई गई है, जहां 1957 में मलेशिया की आजादी की घोषणा हुई थी.
Photo Credit: merdeka-tower.com
इसका डिजाइन डायमंड (हीरे) की आकृति से प्रेरित है और यह मलेशियाई संस्कृति को दर्शाता है. इसे ऑस्ट्रेलियन फर्म Fender Katsalidis Architects ने डिजाइन किया है.
Photo Credit: merdeka-tower.com
इमारत में 118 मंज़िलें हैं, जिससे इसका नाम "Merdeka 118" पड़ा. यह दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे ऊंची इमारत भी है.
Photo Credit: pexels
Merdeka 118 में ऑफिस, होटल, रिटेल शॉपिंग मॉल, रेसिडेंशियल अपार्टमेंट्स और ऑब्जरवेशन डेक शामिल हैं.
Photo Credit: merdeka-tower.com
इसमें Southeast Asia का सबसे ऊंचा ऑब्जरवेशन डेक है, जहां से कुआलालंपुर का शानदार नजारा देखा जा सकता है.
Photo Credit: merdeka-tower.com
इस इमारत का आधिकारिक तौर पर मलेशिया के राजा ने 10 जनवरी, 2024 को उद्घाटन किया था. इससे पहले शंघाई टॉवर दुनिया की सबसे ऊंची दूसरी इमारत थी.
Photo Credit: merdeka-tower.com
इस इमारत में मलेशिया का पहला "Park Hyatt Hotel" खोला जाएगा, जो एक अल्ट्रा-लक्ज़री होटल होगा.
Photo Credit: pexels
LEED और ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन – Merdeka 118 को LEED (Leadership in Energy and Environmental Design) प्लेटिनम सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह एक सस्टेनेबल (Eco-Friendly) ग्रीन बिल्डिंग है.
Photo Credit: pexels
इस मेगा-प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत $1.5 बिलियन (लगभग 12,500 करोड़ रुपये) से अधिक है.
Photo Credit: pexels