हिंदी में MBBS की पढ़ाई... MP के बाद इन राज्य सरकारों ने लिया ये फैसला

8 Nov 2023

मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भी MBBS की पढ़ाई हिंदी में होगी. इससे हिंदी मीडियम से पढ़े स्टूडेंट्स भी अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर पाएंगे.

हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई

यूपी सरकार ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है.

डीजी चिकित्सा की तरफ से यूपी के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुल सचिव और राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर को भी आदेश जारी किया गया है.

उत्तराखंड में देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में 10 नवंबर से MBBS की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने जा रही है, जिसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कराई जाएगी. 

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में MBBS की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने के पहले प्रोफेसर्स को मध्यप्रदेश भेजा था. ताकि वो MBBS की पढ़ाई हिंदी में कैसे कराई जाए ये सीख सकें.

MBBS की पढ़ाई हिंदी में होने से अंग्रेजी में कमजोर स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा. हालांकि हिंदी की किताबों में भी तकनीकी शब्दों को अंग्रेजी में ही रखा गया है. लेकिन साथ में उनका हिंदी में मतलब भी समझाया गया है.