07 Jan 2025
शादी के बाद जब कप्लस कहीं घूमने या अकेले में समय बिताने जाते हैं तो उसे Honeymoon कहा जाता है.
लेकिन आपने सोचा है इस समय को हनीमून ही क्यों कहा गया. इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है. आइए आपको बताते हैं.
5वीं शताब्दी के यूरोप में, शादी करने वाले जोड़े अपना 'हनीमून' मानते थे जब तक फूल मून की रात नहीं आ जाती थी.
कहा जाता है कि इस शब्द की उत्पत्ति प्राचीन बेबीलोन और रोम में हुई थी, जहां दुल्हन का पिता दूल्हे को एक ड्रिंक पिलाते थे जिसमें शहद और थोड़ी ऐल्कोहॉल होती थी.
इसलिए हनी मून शब्द हनी यानी शहद और मून यानी फुल मून की रात से जुड़ा हुआ है.
एक थ्योरी यह भी है कि ये अंग्रेजी शब्द Hony Moone से बना है. इस शब्द में Hony शब्द का मतलब नई-नई शादी की स्वीटनेस और खुशी से है.
ऐसे में शादी के बाद की खुशियों को भी Hony से जोड़ा गया है और यह बनकर Honeymoon हो गया.
वैसे इसका मतलब सिर्फ घूमने से ही नहीं है, बल्कि शादी के कुछ दिन बाद के वक्त को हनीमून कहा जाता है.
Pictures Credit: Pixabay