सैफ पर अटैक के बाद लोग सर्च कर रहे burglary, जानिए क्या है इसका मतलब

16 Jan 2024

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात हुए हमले के पीछे पुलिस चोरी बता रही है. इस घटना के बाद लोग गूगल पर सैफ अली खान से सबंधित खबरें सर्च कर रहे हैं.

सैफ अली खान पर अटैक की खबर के बीच Google Trends में Burglary शब्द का सर्च भी बढ़ा है. आइए जानते हैं इसका क्या मतलब है और कहां इस्तेमाल किया जाता है.

Burglary शब्द का तात्पर्य चोरी से है. ऐसी चोरी जिसमें चोर छिपकर किसी के घर, बिल्डिंग, दुकान या संपत्ति में घुसता है. वहां यह अंग्रेजी का शब्द इस्तेमाल किया जाता है.

Photo Credit: Pexels

हालांकि चोरी के अलावा इसमें हत्या, हिंसा, या अन्य आपराधिक गतिविधियां शामिल हो सकती हैं. भारतीय दंड संहिता (IPC) में इसे "ताला तोड़कर चोरी" के समान माना जाता है.

Photo Credit: Pexels

भारतीय दंड संहिता (IPC) में, burglary को धारा 457 में परिभाषित किया गया है. यह चोरी जैसे अपराध को करने के इरादे से किसी की संपत्ति में प्रवेश करना है.

Photo Credit: Pexels

कोर्ट केस, पुलिस रिपोर्ट, और अपराधों की जांच में burglary शब्द का उपयोग किया जाता है. उदाहरण: "The accused was charged with burglary after breaking into the store."

Photo Credit: Pexels

इसके अलावा बीमा पॉलिसी में burglary शब्द का जिक्र होता है, खासकर घर या दुकान से संबंधित बीमा में. उदाहरण: "This insurance policy covers losses caused by burglary."

Photo Credit: Pexels

कुछ लोग Burglary और Theft को एक समझ सकते हैं, लेकिन दोनों में अंतर है. Burglary शब्द चोरी के साथ अवैध रूप से संपत्ति में एंट्री करने के लिए यूज होता है, जबकि Theft शब्द केवल चोरी के लिए यूज होता है, इसमें किसी की संपत्ति में घुसना जरूरी नहीं है.

Photo Credit: Pexels