AI में बनाना है करियर तो तुरंत करें ये 5 कोर्स, लाखों में होगी कमाई

10 Jan 2025

Credit: Meta

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में हर फील्ड में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं.

अब हेल्थ, एविएशन, सिक्योरिटी, एजुकेशन और कई सेक्टर में AI का उपयोग किया जा रहा है. 

AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)  के आने के बाद से लोग अपनी नौकरी को लेकर चिंतित हैं. 

AI में करियर बनाने वाले लोगों को जॉब जाने की भी चिंता नहीं होगी, इसके साथ ही आप हर महीने लाखों कमा सकते हैं. अगर आप भी अपने आपको अप-टू-डेट रखना चाहते हैं तो ये 5 कोर्स जरूर कर लें.  

इस कोर्स में आपको टेक्निक और Algorithm के बारे में सिखाया जाएगा. इसकी मदद से मशीन डेटा के आधार पर निर्णय लेने और सीखने के योग्य बनाते हैं. 

1. Machine Learning

डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग का एक उपसमूह है. डीप लर्निंग का इस्तेमाल, Image Recognition, Natural Language Processing, and Speech Recognition जैसी समस्याओं के हल के लिए किया जाता है

2. Deep Learning

डेटा साइंस में, डेटा को रिकॉर्ड कर उसे फ्यूचर के लिए इकट्ठा किया जाता है. डेटा साइंटिस्ट, लॉग फ़ाइल, सोशल मीडिया, सेंसर, ग्राहक लेन-देन जैसे कई स्रोतों से डेटा निकालते हैं और उसकी जांच करते हैं. 

 Data science and Analytics

क्लाउड कंप्यूटिंग की मदद से, कंपनियों को अपनी परिचालन लागत कम करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इसकी मदद से, कंपनियां हार्डवेयर खरीदने, रखरखाव करने, और सर्विसिंग पर बड़े खर्च से बच सकती हैं.

Cloud Computing

AI Ethics, Artificial Intelligence के विकास और उपयोग से जुड़े नैतिक सिद्धांतों और दिशा-निर्देशों का समूह है. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि AI का इस्तेमाल समाज के लिए फायदेमंद तरीके से किया जाए.

AI Ethics