11 Sep 2024
aajtak.in
एयर होस्टेस और उनकी शादी को लेकर कई फैक्ट शेयर किए जाते हैं. कहा जाता है कि शादीशुदा महिलाएं एयरहोस्टेस नहीं बन सकती हैं.
Credit: Pixabay
साथ ही ये भी कहा जाता है कि कोई भी एयर होस्टेस अपनी सर्विस के शुरुआती 4 साल में शादी नहीं कर सकती. ऐसे में जानते हैं आखिर सच्चाई क्या है?
Credit: Pixabay
दरअसल, एयरलाइंस अपने-अपने हिसाब से नियम रखती हैं और वे ही सर्विस और रिटायरमेंट की शर्ते बनाती हैं.
Credit: Pixabay
पहले एयरलाइंस में शादी को लेकर कई शर्तें थीं, जिन्हें महिलाओं को पूरा करना होता है. यहां तक कि एयर इंडिया में भी ऐसे नियम थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है.
Credit: Getty
अब शादीशुदा महिलाएं एयर होस्टेस बन सकती हैं और अपने हिसाब से शादी कर सकती हैं. उनकी शादी के समय को लेकर कई शर्त नहीं है.
Credit: Getty
आपको बता दें कि एयर इंडिया वर्सेज नर्गेस मीर्ज़ा केस में सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे नियमों को संवैधानिक नहीं माना था और इसे कई अधिकारों का उल्लंघन माना था.
Credit: Getty
इसके बाद से अब भारत में एयर लाइंस शादी को लेकर कोई शर्त तय नहीं करती हैं.
Credit: Getty
वहीं, प्रेग्नेंसी में हेल्थ से जुड़े कारणों की वजह से कई एयरलाइंस उन्हें फ्लाइट में ड्यूटी नहीं देती है और उन्हें ग्राउंड सर्विस में लगाया जाता है.
Credit: Getty