12 Nov 2024
एयर होस्टेस स्लिम होनी चाहिए... एयरलाइंस की ऐसी शर्तों के बारे में आपने कई बार सुना होगा. कई एयरलाइंस वजन को कंट्रोल रखने के लिए भी कहती हैं.
ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब एयर लाइंस ने फ्लाइट अटेंडेंट्स को वजन ज्यादा होने पर ग्राउंड स्टाफ में शिफ्ट कर दिया.
AI Presentation Photo
चीन की Hainan Airlines से लेकर भारत की एयर इंडिया तक, कई एयरलाइंस ने वजन की वजह से एयर होस्टेस को ग्राउंड स्टाफ में शिफ्ट किया है.
AI Presentation Photo
अब सवाल है कि आखिर एयरलाइंस को वजन से क्या दिक्कत है और क्यों एयर होस्टेस के पतले होने की डिमांड की जाती है.
Credit: Credit name
कुछ एयरलाइंस के ऐसा करने के पीछे की वजह काफी हैरान कर देने वाली है. दरअसल, वे फ्लाइट का वजन कम करने के लिए ऐसा करते हैं.
Credit: Credit name
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब फ्लाइट में एक किलो ज्यादा वजन होता है तो एक घंटे के हिसाब से 3 रुपये ज्यादा खर्च होते हैं. ऐसे में अटेंडेंट्स को वजन कम करने के लिए कहा जाता है.
Credit: Credit name
ऐसा करके कंपनियां हर साल करीब 2 करोड़ रुपये तक की बचत कर सकती है, इस वजह से जेट एयर ने एक बार ऐसा फैसला लिया था.
AI Presentation Photo
वहीं, कुछ एयरलाइंस के ऐसा करने की वजह ये मानी जाती है कि ज्यादा वजन होने की वजह से एयर होस्टेस इमरजेंसी में एक्टिव नहीं रह पाती हैं.
AI Presentation Photo
दरअसल, एयर होस्टेस का काम इमरजेंसी से ही जुड़ा है और इस स्थिति में ओवर वेट होने से काफी मुश्किल होती है.
Credit: Credit name
बता दें कि एयरलाइंस ने अपने बीएमआई सेट किए हुए हैं. जैसे पुरुषों के लिए 18-25 और महिलाओं के लिए 22-27 बीएमआई तय है.
AI Presentation Photo