क्या है CMC सर्टिफिकेट, जो ना होने पर अरेस्ट कर  लिए गए एयर इंडिया के  फ्लाइट अटेंडेंट!

09 Feb 2025

Credit: META

हाल ही में एयर इंडिया के पांच क्रू मेंबर को किसी खास डॉक्यूमेंट के नहीं होने पर गिरफ्तार किया गया.

'द हिन्दू' की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद उन सभी मेंबर को ज्यूरिख हवाई अड्डे पर एक बंदी कक्ष (Prison cell) में रखा गया.

उनकी गिरफ्तारी के पीछे वजह सामने आ रही है कि गिरफ्तार किए गए मेंबर के पास Authorized Crew Member Certificate नहीं था. 

तो चलिए जानते हैं क्या होता है Authorized Crew Member Certificate, जिसके न होने पर क्रू मेंबर की गिरफ्तारी हो गई.

Authorized Crew Member Certificate (CMC certificate) अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा जारी किया जाने वाला एक पहचान दस्तावेज है, जो फ्लाइट क्रू मेंबर को बिना वीजा के यात्रा करने की अनुमति देता है.

क्रू मेंबर सर्टिफिकेट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे शिपिंग और विमानन उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अनिवार्य माना जाता है. 

CMC सर्टिफिकेट एक प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त किया जाने वाला प्रमाण है जो क्रू मेंबर्स की मैनेजमेंट स्किल्स और उनकी प्रोफेशनल निपुणता को दर्शाता है.  यह सर्टिफिकेट यह सुनिश्चित करता है कि क्रू मेंबर अपनी बुनियादी जिम्मेदारियों का पालन कर सकते हैं.

इस ट्रेनिंग प्रोगाम में आमतौर पर Safety protocols, emergency response management, resource allocation, and team coordination जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनिंग शामिल होती है.