राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली आकांक्षा दुबे ने अपने कठिन परिश्रम से ये साबित कर दिया कि अगर इंसान ठान ले, तो जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकता है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RAS भर्ती परीक्षा 2021 में आकांक्षा ने छठी रैंक लाकर प्रदेश भर में अपनी सफलता का परचम लहराया है.
आकांक्षा ने ये एग्जाम दूसरे प्रयास में पास किया है. पहले अटैम्प्ट में उनकी रैंक 900 से भी कम आई थी, जिसके बाद उन्होंने फिर से परीक्षा दी थी और छठी रैंक हासिल की.
RAS भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए आकांक्षा ने कोई कोचिंग क्लास जॉइन नहीं की थी. उन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए ही ये एग्जाम पास किया है.
आकांक्षा के लिए ये सफलता इतनी आसान नहीं थी. परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके सामने कईं मुश्किलें आई, लेकिन उन्होंने उन सबका डटकर सामना किया.
आकांक्षा ने बताया था कि बचपन में ही उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. उनका सपना था कि आकांक्षा प्रशासनिक अधिकारी बनें और समाज की सेवा करें.
आकांक्षा RAS बनने से पहले एक सरकारी स्कूल में मैथ्स टीचर थी. स्कूल में 7 घंटे पढ़ाने के बाद जो समय बचता था, उसमें वो एग्जाम की तैयारी करती थी. उनके परिवार में वो पहली महिला हैं, जो प्रशासनिक अधिकारी बनी हैं.