एक पेपरक्लिप में है न्यूक्लियर बम जितनी एनर्जी...
By Aajtak Education
14 March 2023
आज 14 मार्च को दुनिया के सबसे महान फिजिसिस्ट एलबर्ट आइंस्टीन की जयंती है.
आइंस्टीन ने एनर्जी-मास रिलेशन पर दुनिया की सबसे मशहूर साइंस इक्वेशन E=mc2 का प्रतिपादन किया था.
इस फॉर्मूले के अनुसार, एनर्जी और मास एक ही एंटिटी हैं और इन्हें (फॉर्मूले के अनुसार) आपस में ट्रांसफॉर्म भी किया जा सकता है.
एक स्टडी के अनुसार, अगर एक छोटी पेपरक्लिप के हर एटम को शुद्ध ऊर्जा में बदल दिया जाए, तो कुल 18 किलोटन एनर्जी पैदा होगी.
इतनी एनर्जी 1945 में हिरोशिमा में हुए न्यूक्लियर बम धमाके की ऊर्जा के बराबर होती है. हालांकि, किसी द्रव्यमान को पूरी तरह शुद्ध ऊर्जा में बदलना संभव नहीं है.