आज रहेगी सख्ती, जान लीजिए कार में अपने साथ कितनी शराब ले जा सकते हैं?

31 Dec 2024

न्यू ईयर के मौके पर अक्सर लोग पार्टी के लिए ट्रेवल करते हैं और अपने साथ शराब भी लेकर जाते हैं. 

Credit: Pixabay

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर इसकी लिमिट क्या है और कार में कितनी शराब आप रख सकते हैं?

Credit: Pixabay

वैसे तो हर राज्य की लिकर पॉलिसी अलग होती है, लेकिन अधिकतर राज्यों में एक लीटर शराब ले जाने की ही परमिशन है.

Credit: Pixabay

अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो आप दिल्ली से यूपी में एक लीटर से शराब की बोतल (खुली हुई) से ज्यादा नहीं ले जा सकते हैं.

Credit: Pixabay

वहीं, अगर आप किसी दूसरे प्रदेश से दिल्ली में एंट्री कर रहे हैं तो आप एक लीटर से ज्यादा शराब अपने साथ नहीं रख सकते. 

Credit: Pixabay

ऐसा करने पर पुलिस की ओर से आप पर कार्रवाई की जा सकती हैं. वहीं घर में शराब रखने की भी एक लिमिट है. 

Credit: Pixabay

आप अपने घर पर 3 लीटर कंट्री लिकर, 6 लीटर आईएमएफएल या 12 बोतल बीयर घर में रख सकते हैं. (ये राजस्थान की लिमिट है)

Credit: Pixabay

दिल्ली में 18 बोतल बीयर और 9 लीटर फॉरेन और इंडियन लिकर रखने की इजाजत है.

Credit: Pixabay