31 Dec 2024
न्यू ईयर के मौके पर अक्सर लोग पार्टी के लिए ट्रेवल करते हैं और अपने साथ शराब भी लेकर जाते हैं.
Credit: Pixabay
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर इसकी लिमिट क्या है और कार में कितनी शराब आप रख सकते हैं?
Credit: Pixabay
वैसे तो हर राज्य की लिकर पॉलिसी अलग होती है, लेकिन अधिकतर राज्यों में एक लीटर शराब ले जाने की ही परमिशन है.
Credit: Pixabay
अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो आप दिल्ली से यूपी में एक लीटर से शराब की बोतल (खुली हुई) से ज्यादा नहीं ले जा सकते हैं.
Credit: Pixabay
वहीं, अगर आप किसी दूसरे प्रदेश से दिल्ली में एंट्री कर रहे हैं तो आप एक लीटर से ज्यादा शराब अपने साथ नहीं रख सकते.
Credit: Pixabay
ऐसा करने पर पुलिस की ओर से आप पर कार्रवाई की जा सकती हैं. वहीं घर में शराब रखने की भी एक लिमिट है.
Credit: Pixabay
आप अपने घर पर 3 लीटर कंट्री लिकर, 6 लीटर आईएमएफएल या 12 बोतल बीयर घर में रख सकते हैं. (ये राजस्थान की लिमिट है)
Credit: Pixabay
दिल्ली में 18 बोतल बीयर और 9 लीटर फॉरेन और इंडियन लिकर रखने की इजाजत है.
Credit: Pixabay