08 Nov 2024
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसख्यंक दर्जे पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है.
कोर्ट ने कहा है कि यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे को नए सिरे से तय करने के लिए तीन जजों की एक समिति गठित की गई है. कोर्ट ने 4-3 के बहुमत से यह फैसला सुनाया है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कितने हिंदू छात्र पढ़ते हैं और कितले मुस्मिल छात्र.
AMU में आज 37 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं, जो न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत से यहां आते हैं. यहां 13 फैकल्टी, 21 सेंटर और 117 विभाग हैं. छात्रों और कर्मचारियों के लिए 80 छात्रावास सहित 19 हॉल भी हैं.
AMU में तकनीकी, व्यावसायिक और अनुसंधान के कई विशेष पाठ्यक्रम हैं, जिनमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, जैव प्रौद्योगिकी और इस्लामिक अध्ययन जैसे प्रमुख कॉलेज और विभाग शामिल हैं.
द हिंदू के अनुसार, 1920 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में लगभग 70 प्रतिशत मुस्लिम छात्र पढ़ाई करते हैं.
वहीं, कुल में से 30 प्रतिशत हिंदू छात्रों ने यहां दाखिला लिया हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक, खासकर चिकित्सा और कानून जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में हिंदू छात्रों की संख्या 40 प्रतिशत तक हो जाती है.
वरिष्ठ माध्यमिक तक सभी छात्रों के लिए उर्दू एक अनिवार्य विषय होता है, और उन्हें उन्नत हिंदी-प्राथमिक उर्दू या उन्नत उर्दू-प्राथमिक हिंदी में से एक चुनना होता है.
बता दें कि विश्वविद्यालय एएमयू से संबद्ध संस्थानों के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखता है.